Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsStudents Protest Against Mismanagement at Kesaria School Lockdown Enforced

अनियमितता का आरोप लगाकर बच्चों ने स्कूल में की तालाबंदी

नरकटियागंज के प्लस टू माध्यमिक स्कूल केसरिया में छात्रों और अभिभावकों ने अनियमितताओं को लेकर हंगामा किया और स्कूल को तालाबंदी कर दिया। छात्रों ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर मनमानी करने का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 5 Feb 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
अनियमितता का आरोप लगाकर बच्चों ने स्कूल में की तालाबंदी

नरकटियागंज। निज प्रतिनिधि । प्रखंड के प्लस टू माध्यमिक स्कूल केसरिया में अनियमितता को लेकर बच्चो व अभिभावकों ने तालाबंदी कर हंगामा किया। छात्र छात्राओं ने शिक्षकों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया। उनका कहना था कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज सागर द्वारा मनमानी की जाती है।स्कूल में सरस्वती पूजा नही की गई है। पूछने पर नाम काटने की धमकी दी जा रही है।बच्चो का कहना था कि एमडीएम मीनू के हिसाब से नही बनाया जाता है।पार कार्ड बनवाने व बेल्ट टाई के लिए 100 रुपए वसूल किए गए है।बच्चो ने प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की।आक्रोशित बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया। सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने आक्रोशित बच्चों को समझाने का भरसक प्रयास किया।लेकिन बच्चे मानने को तैयार नही थे। बच्चे कार्रवाई की जिद्द पर अड़े रहे।बाद में पहुँचे शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बच्चो व अभिभावकों को समझाकर हंगामा शांत कराया और स्कूल का ताला खोलवा दिया।उधर,प्रधान शिक्षक मनोज कुमार सागर ने बताया कि अनियमितता का आरोप निराधार है।बच्चे पूजा पाठ नही होने से नाराज थे।बीइओ उमेश कुमार ने बताया कि तालाबंदी की सूचना मिली है।जांच पड़ताल के बाद अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें