दो दिवसीय टूर पर पहुंचे एमटेक व बीटेक के छात्र-शिक्षक
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने वाल्मीकिनगर पर्यटन केन्द्र पर दो दिवसीय टूर के दौरान जंगल भ्रमण किया। उन्होंने वीटीआर की प्राकृतिक धरोहर, जंगली...
हरनाटाड़/वाल्मीकिनगर, एसं/एप्र। वीटीआर के वाल्मीकिनगर पर्यटन केन्द्र पर दो दिवसीय टूर पर शुक्रवार को पहुंचे डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा समस्तीपुर के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने जंगल भ्रमण किया। उन्होंने जंगल व जानवरों को देखा। वीटीआर की खूबसूरती पर वे मोहित हो गये। छात्र-छात्राएं और शिक्षक पर्यटन केंद्रों के भ्रमण से पहले बेतिया पहुंच वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक कार्यालय पहुंचे। यहां वीटीआर के निदेशक डॉ. नेशामणी के से मुलकात कर वीटीआर के बारे में अहम जानकारी ली। वीटीआर के निदेशक ने बताया कि वाल्मीकिनगर पर्यटन केन्द्र पर दो दिवसीय दौर पर कृषि अभियंत्रण एंव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा(समस्तीपुर) के छात्र, शिक्षक और प्रधानाचार्य पहुंचे हैं। उन्होंने वीटीआर की प्राकृतिक धरोहर, वीटीआर में पाये जाने वाले विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधे, जानवर व पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जंगली जानवरों के हैबिबेट, ग्रास लैंड, वाटर हॉल, स्वाइन ईरोजन के रोक थाम के लिए किए गए पत्थरों से पिचिंग के कार्यों को भी देखा। साथ ही गंडक बराज के रख-रखाव और जलीय जीवों के संदर्भ में भी जानकारी हासिल की। पानी के वेग को कैसे मेंटेन किया जाता है समेत नदी के बारे में जानकारी ली। कृषि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार साहू ने बताया कि वीटीआर, गंडक, बराज समेत अन्य जानकारी छात्रों के काम आएगी। मौके पर वीटीआर के पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी, वनरक्षी ओम प्रकाश कुमार सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।