Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsStudent Harassment Incident During Exam Leads to Violence at High School

परीक्षा के दौरान स्कूल में छात्रा से छेड़खानी पर हुई मारपीट

मझौलिया के एक हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ छेड़खानी की गई। छात्राओं के विरोध पर छात्रों ने उन्हें पीटा, जिससे दो छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना के बाद स्कूल में भारी भीड़ जुट गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 20 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा के दौरान स्कूल में छात्रा से छेड़खानी पर हुई मारपीट

मझौलिया, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नानोसती स्थित एक हाई स्कूल में बुधवार को वार्षिक परीक्षा के दौरान छात्रा से छेड़खानी की गई। इसके बाद स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। छात्रों की छेड़खानी का छात्राओं ने कड़ा विरोध किया। इसपर छात्रों ने उन्हें जमकर पीटा। पिटाई से दो छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एचएम जयमाला कुमारी ने थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तत्काल स्कूल पहुंचे। उन्होंने दो छात्रों को हिरासत में लेकर तत्काल मामले को शांत कराया। साथ ही दोनों छात्राओं को मझौलिया सीएचसी भेजा, यहां हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने दोनों को जीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों या छात्राओं से आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान दोनों छात्रा पानी पीने के लिए चापाकल पर गईं। उसी के पास बाथरूम के लिए गये आरोपी छात्र लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों छात्रों ने छात्राओं पर फब्तियां कसीं। इसका दोनों छात्राओं ने विरोध किया। इसपर छात्रों ने उनके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर छात्रों ने उन्हें जमकर पीट दिया। इससे वे बेहोश हो गईं। इधर, जानकारी गांव में फैल गई। इससे लोगों की भारी भीड़ स्कूल परिसर में जुट गई। दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव की स्थिति कायम हो गई। लोग एक-दूसरे को मारने-मरने पर उतारू हो गये। मामले की गंभीरता को देख एचएम ने मझौलिया थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना दी। पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें