छात्रा समेत दो का हुआ अपहरण
बेतिया में एक छात्रा का अपहरण शादी के नीयत से किया गया है। वह अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता ने मुफस्सिल थाना में FIR दर्ज कराई है। दूसरी घटना में, 18 वर्षीय युवती का भी अपहरण...

बेतिया। मुफस्सिल थाना के एक गांव से शादी के नीयत से एक छात्रा का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है ।कंगली थाना क्षेत्र की छात्रा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। मामले में छात्रा के पिता ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि दिलशाद आलम व अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। छात्रा के पिता ने एफआईआर में बताया है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। उसी गांव का एक युवक शादी के नीयत से उसे बहला फुसला कर भाग ले गया। इस मामले में आरोपित के पिता कुछ नहीं बता रहे हैं। जबकि उनके भाई ने आरोपित व छात्रा को ई रिक्शा पर एक साथ बैठते देखा था। दोनों बेतिया की ओर जा रहे थे। वही नौतन थाना के एक गांव से 18 वर्षीय एक युवती का शादी के नीयत से अपहरण किया गया है। युवती किसी काम से बैंक में जा रही थी। युवती के पिता ने नौतन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने निरंजन कुमार व जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। प्राथमिकी के बाद नौतन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।