Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाStrictness on barrier movement through footpaths

बैरियर पर सख्ती, पगडंडियों से आवाजाही

कोरोना वायरस के चलते हुए अलर्ट को लेकर यूपी बिहार की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी भी आने जाने वालों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। पुलिस के जवान 24 घंटे डयूटी पर तैनात रहते है। ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 11 April 2020 09:40 PM
share Share

कोरोना वायरस के चलते हुए अलर्ट को लेकर यूपी बिहार की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी भी आने जाने वालों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। पुलिस के जवान 24 घंटे डयूटी पर तैनात रहते है। ताकि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से बनाए जा रहे कोरोना चक्र को कोई तोड न दें। इस सीमा से सिर्फ आपात सेवाओं को ही जाने और आने की मंजूरी है।

बांसी सीमा पर डयूटी पर तैनात एएसआई अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में यूपी बिहार के सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।उन्होने बताया कि केवल आपातकालीन सेवाओं को आने- जाने की अनुमति दी जा रही है। वह भी पूरी तरह से जांच करने के बाद। जांच में अगर लगा कि गैर जरूरी है जाना तो फिर अनुमति नहीं दी जा रही है। आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत गंभीर बीमारियों वाले मरीज, दूध आदि सेवाएं है। इन सभी को देखते हुए लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद, सुरेष प्रसाद, गया चौधरी आदि ने बताया कि भले ही सीमा के सील होने से उनलोगो ंको परेशानी हो रही है लेकिन इस बात की खुशी है कि कोरोना नाम का दानव उनके क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें