Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsStrengthening Security on Indo-Nepal Border SSB DIG Meeting with Officials

संदिग्धों पर बनाए रखें पैनी नजर

बेतिया में, एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने डीएम दिनेश कुमार राय और एसपी डॉ. शौर्य सुमन के साथ बैठक की। बैठक में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 10 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्धों पर बनाए रखें  पैनी नजर

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने शनिवार को डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ. शौर्य सुमन के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी करने और सतर्कता बढ़ाने को लेकर चर्चा की। डीआईजी ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। एसएसबी के 44वीं बटालियन के नरकटियागंज में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि बीते शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई लेवर बैठक हुई थी। इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश मिला है। महत्वपूर्ण स्थल की सुरक्षा के साथ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी है।

वर्तमान परिस्थिति में कई लोग कालाबाजारी करने का भी प्रयास करेंगे, इस पर भी विशेष निगरानी रखना है। इसकी जांच और छापेमारी भी करनी है। बीते दिनों मैंने खुद एसपी डॉ. शौर्य सुमन के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया। वहां मुश्तैदी से ड्यूटी के साथ शांति-सौहार्द कायम करने का निर्देश दिया गया है। ज्वाइंट पेट्रोलिंग कराने सहित इंटेलिजेंस गैदरिंग की आवश्यकता है। एसपी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन जांच के निर्देश दिये गये हैं। मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें