Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाStatue of Ashta Dhat of Durga, found in Chaumukha

चौमुखा में मिली मां दुर्गा की अष्टधातु की मूर्ति

योगापट्टी के चौमुखा गांव के सटे हरहा नदी किनारे मां दुर्गा के अष्टधातु की मूर्ति मंगलवार को मिली । इसे देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी...

हिन्दुस्तान टीम बगहाWed, 4 April 2018 12:14 AM
share Share

योगापट्टी के चौमुखा गांव के सटे हरहा नदी किनारे मां दुर्गा के अष्टधातु की मूर्ति मंगलवार को मिली । इसे देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी ।

गांव के संदीप कुमार अपनी खेत में गेंहू की लगी फसल देखने हरहा नदी किनारे गए थे जहां वह फतेहपुर के पांडेय परिवार के खेत मे मां दुर्गा की मूर्ति का कुछ हिस्सा मिट्टी के बाहर दिखाई दिया। उसके बाद वह अपने गांव के रामाशीष यादव व अन्य को फोन कर इसकी जानकारी दी । उक्त जगह पर दोनों ने मिलकर मूर्ति को जमीन से बाहर निकाला । बाहर निकलने पर मूर्ति को दोनों ने साफ-सफाई कर इसकी सूचना ग्रामीणो को दी । धीरे-धीरे इसकी जानकारी फतेहपुर, टकटकवा, डुमरी, बेलबनवा आदि दर्जनभर गांवो मे फैल गई । जिसके बाद मूर्ति के अष्टधातु के होने की बात दर्जनों ग्रामीणों ने बताई। ग्रामीण के सामुहित प्रयास से मां दुर्गा की उक्त मूर्ति को चर्चित सोना माई स्थान मंदिर मे रखा गया । जहां उसकी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें