Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाState President Patna AIIMS Recruitment

प्रदेश अध्यक्ष पटना एम्स में भर्ती

जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 53 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, डीडीसी के स्टोनो भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 16 July 2020 09:03 PM
share Share

जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 53 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, डीडीसी के स्टोनो भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 631 हो गई है। बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।

संक्रमितों में बगहा-एक, बैरिया, बेतिया, भितहां, चनपटिया, योगापट्टी, मझौलिया, रामनगर व सिकटा प्रखंड के लोग भी शामिल हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, सभी स्थानीय हैं। जांच के दौरान सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

हॉट स्पॉट बना बेतिया, बगहा-2 व लौरिया : कोविड-19 को लेकर जिला मुख्यालय बेतिया हॉटस्पॉट बन गया है। 152 लोग यहां कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि दूसरे स्थान पर लौरिया है। यहां 61 लोग संक्रमित मिले हैं। वही तीसरे स्थान पर बगहा-दो प्रखंड है, जहां 49 लोग कोरोना मरीज हैं। योगापट्टी प्रखंड में भी अब तक कुल 42 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। 331 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें