वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व हटाने का काम शुरू
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का काम शुरू कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने पांच व12 जनवरी को इसके लिए अभियान दिवस घोषित किया...
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का काम शुरू कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने पांच व12 जनवरी को इसके लिए अभियान दिवस घोषित किया है।
इस अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी बूथों पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम किया गया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के तहत निर्वाचन विभाग विशेष अभियान दिवस को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) अपने साथ विभिन्न आवश्यक फॉर्म के साथ मौजूद रह कर आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान मतदान केन्द्र से गायब रहे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले वैसे व्यक्ति जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे फार्म छह के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला सम्पर्क केन्द्र के टॉल फ्री नम्बर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान फार्म छह (क) से अप्रवासी भारतीय अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे। स्थाई रूप से बाहर रहने वाले व मृतक वोटरों का नाम हटाने के लिए फॉर्म सात,नाम व पता परिवर्तन कराने को फॉर्म आठ व एक बूथ से दूसरे बूथ पर नाम स्थानान्तरण को फॉर्म आठ(क)से आवेदन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।