उत्तराखंड निवासी एसएसबी के एसआई की हुई मौत
बेतिया में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी की शनिवार रात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। वे दो वर्ष से बगहा में ड्यूटी पर थे। सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती...
बेतिया। एसएसबी के सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी (47) की मौत शनिवार की रात्रि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। अस्पताल नाका प्रभारी मुन्ना सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमोर्टम कराया। इसे बाद शव एसएसबी अधिकारियों को सौंप दिया। सब इंस्पेक्टर उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी जगदीश गिरी के पुत्र महेंद्र गिरी (47) थे। पोस्टमोर्टम कराने पहुंचे एसएसबी के अधिकारियों ने बताया की महेंद्र बीते दो वर्ष से बगहा में एसएसबी 21वीं बटालियन में सब इंस्पेक्टर के पद पर ड्यूटी करते थे। शुक्रवार को सांस लेने मे दिक्कत व खांसी होने पर बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थित बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को जीएमसीएच लाया गया। यहां शनिवार की रात्री महेंद्र की मौत हो गई। पोस्टमोर्टम के बाद इनके पार्थिक शव को बटालियन में श्रद्धांजलि दी गई। सलामी देने के बाद बाद उनके शव को हेडक्वार्टर भेज दिया जाएगा। यहां से शव उनके पैतृक घर भेज दिया जाएगा। महेंद्र मृदुभाषी थे, उनके अंदर काम कर जवान खुश रहते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।