सांप्रदायिक सद्भावना पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
बगहा। आम लोगों को सम्प्रदायिक सदभावना के प्रति जागरूक करने को लेकर एसएसबी 21वीं वाहिनी
बगहा। आम लोगों को साम्प्रदायिक सदभावना के प्रति जागरूक करने को लेकर एसएसबी 21वीं वाहिनी की ओर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी की ओर इसको लेकर जगरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है। यह जागरूकता अभियन 25 नवबंर तक चलोगा। इस अभियान के तहत वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार के निर्देशन में वाहिनी एवं वाहिनी के सभी सीमा चौकियों द्वारा मैराथन,सांप्रदायिक सौहार्द के प्रति जागरूकता अभियान एवं स्कूलों में जाकर बच्चो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के क्रम में शुक्रवार को 21वीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर में छात्र एवं छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया। ताकि सम्प्रदायिक सदभावना के प्रति बच्चो में भी जागरूकता बढ़ें। इस प्रतियिोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं वाहिनी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर एसएसबी से सब- इंस्पेक्टर निधि पाल, आरक्षी आलोक तिवारी,जज़्जाद अंसारी,मनीष कुमार ,रेजिंग राज एवं विद्यालय के प्रभारी श्री रजनीकांत तिवारी व अध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।