Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSpecial Voter List Revision Meeting Held Focus on Physical Verification and Women s Inclusion

वोटरों का किया जायेगा सत्यापन

गुरुवार को योगापट्टी में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। अपर समाहर्ता कुमार रविन्द्र ने 90 वर्ष के वोटरों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया और मृत या पलायन कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
वोटरों का किया जायेगा सत्यापन

योगापट्टी। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को ले गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित बीएलओ की बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच सह ईआरओ कुमार रविन्द्र ने पुनरीक्षण को ले कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान ईआरओ ने सभी बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्र से संबंधित क्षेत्र में 90 वर्ष की आयु पूरा कर चुके वोटरों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। ईआरओ ने कहा कि बीएलओ संबंधित मतदाताओं के घर जाकर उनका सत्यापन करेंगे। मृत या पलायन कर चुके वोटरों के लिए फॉर्म 7 तथा किसी प्रकार के सुधार के लिए फॉर्म 8 भरा जायेगा।इसके अलावा मतदाता सूची में लिंगानुपात में सुधार के लिए महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर बल दिया गया।ईआरओ ने सभी बीएलओ को अभियान चलाकर महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया।सत्यापन के लिए बनाए गए एप पर ऑन द स्पॉट मतदाता से संबंधित जानकारी दर्ज करेंगे।बैठक में बीडीओ शशिभूषण कुमार,सांख्यिकी पदाधिकारी रूपलाल मंडल, बीएलओ संजय कुमार,कन्हैया महतो,रमण तिवारी,लालाबाबू गिरी,सीकेन्द्र आजम,प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें