Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाSomeshwar Yatra on Chaitra Navratra canceled for the second year

चैत्र नवरात्र पर सोमेश्वर यात्रा दूसरे वर्ष भी रद्द

रामनगर | एक प्रतिनिधि चैत्र नवरात्र पर होने वाली सोमेश्वर यात्रा लगातार दूसरे वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 11 April 2021 10:30 PM
share Share

रामनगर | एक प्रतिनिधि

चैत्र नवरात्र पर होने वाली सोमेश्वर यात्रा लगातार दूसरे वर्ष नही हो सकेगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जारी सरकार की गाइडलाइन के मद्देनजर सोमेश्वर यात्रा को रद्द कर दिया गया है। अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने यात्रा रद्द होने की पुष्टि की है । उल्लेखनीय है कि दशको से चली आ रही सोमेश्वर यात्रा पर कोरोना महामारी ग्रहण बन चली है। बीते वर्ष कोरोना महामारी से बचाने को लेकर पूर्ण लॉक डाउन लग जाने के कारण यात्रा अंतिम समय में रद्द हो गई थी।

जिससे श्रद्धालु नवरात्र पर सोमेश्वर पर स्थित मां कालिका के दर्शन से वंचित रह गए थे। इस वर्ष श्रद्धालु सोमेश्वर पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां कालिका के मंदिर में पूजा अर्चना की तैयारी मे जुटे हुए थे। लेकिन कोरोना को लेकर आगामी 30 अप्रैल तक पूजा स्थलों को बंद करने और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक को लेकर निर्देश ने श्रद्धालुओं के तैयारियों पर पानी फेर दिया है । उल्लेखनीय है कि साल में एक बार चैत्र नवरात्र के मौके पर 10 दिनों के लिए सोमेश्वर पर जाकर पूजा अर्चना की अनुमति श्रद्धालुओं को मिलती है। जबकि अन्य दिनों में यह रास्ता आम लोगों के लिए बंद रहता है। यात्रा के दौरान दूसरे प्रदेशों व पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना को लेकर पहुंचते है। यह यात्रा वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगलों से होकर गुजरती है। गोवर्धना गांव स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर के समीप से यह प्रारंभ होती है। श्रद्धालु यहां से पैदल कठिन पहाड़ी रास्तों, नदी - नालों व खड़ी चढ़ाई वाले रास्तों को पार करते हुए घंटों यात्रा करने के बाद सोमेश्वर पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां कालिका के मंदिर पहुंचते हैं । जहां जाकर श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। चैत्र नवरात्र के मौके पर वहां मेला व यज्ञ का आयोजन होता है । लेकिन कोरोना महामारी ने श्रद्धालुओं से लगातार दूसरे वर्ष इस अवसर को छीन लिया है ।

रोजगार पर फेरा पानी:- सोमेश्वर यात्रा गोवर्धना समेत आसपास के जनजाति बहुल गांव के लोगों को दस दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराने का साधन बनती रही है। लेकिन यात्रा के स्थगित होने से इस के माध्यम से कमाई करने वाले परिवारों में भी निराशा व्याप्त हो चली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें