Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSir hurry or else it will be six o 39 clock here

सर, जल्दी कीजिए वर्ना यहीं छह बज जाएगा...

सर जल्दी कीजिए नहीं तो यहीं पर छह बज जाएगा की बात कई पुलिसवालों द्वारा पीसीसीपी मजिस्ट्रेट को कहते दिन में एमजेके कॉलेज में सुना गया। सर मंगलपुर जाना है, सर नौतन जाना है अभी तेल भी लेना है। जल्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 3 Nov 2020 03:11 AM
share Share
Follow Us on

सर जल्दी कीजिए नहीं तो यहीं पर छह बज जाएगा की बात कई पुलिसवालों द्वारा पीसीसीपी मजिस्ट्रेट को कहते दिन में एमजेके कॉलेज में सुना गया। सर मंगलपुर जाना है, सर नौतन जाना है अभी तेल भी लेना है। जल्दी कीजिए। दोपहर के 12 बजने के बाद जैसे डीएम द्वारा सभी मजिस्ट्रेटों को दिशा निर्देश देने के बाद रवाना होने को कहा, उसके बाद सबसे ज्यादा भीड़ एमजेके कॉलेज के पुराने परीक्षा विभाग में बनाए गए परिवहन कोषांग के सामने लग गई।

सैकड़ों की संख्या में पुलिस और अद्धसैनिक बलों के जवान वाहन कोषांग के सामने कतारबद्ध होकर खड़े हो गए। वहीं वाहन की पर्ची मिलने के बाद तेल की पर्ची लेने की लाइन लगी हुई थी। जबकि 12.30 के बाद जब कई की पर्ची कट गई तब कॉलेज के बीसीए, बीबीए में ईवीएम दिया जा रहा था। उसे लेने के लिए एक अलग ही कतार के पीछे लगना था। अर्द्धसैनिक बलों से खचाखच भरा एमजेके कॉलेज के परिसर में सामाजिक दूरी के नियम भी कई जगहों पर टूटते नजर आए।

लेकिन लोकतंत्र के महापर्व को कराने का उत्साह साफ सभी कर्मियों पर देखा जा सकता था। दोपहर के एक बजने के साथ ही एमजेके कॉलेज के गेट पर वाहनों की कतार जमा हो गई। बीबीए और बीसीए ब्लॉक से होकर जाने के क्रम में कॉलेज परिसर के अंदर ही जाम की स्थिति बनी हुई थी। वहीं इसी बीस सभी पुलिस पार्टी अपने-अपने मजिस्ट्रेट से जल्दी करने की गुजारिश कर रहे थे।

पेट्रोल लेने के लिए भी लगी कतारें : एमजेके कॉलेज के निकालने के बाद जिन गाड़ियों को नगर के बाहर जाना था। उन्हें नगर के सुप्रिया रोड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेना था। एमजेके कॉलेज से निकलने के बाद स्टेशन चौक से एक लंबी कतार सुप्रिया रोड स्थित पेट्रोल पंप तक लगभग एक घंटे तक लगी रही।

डीएम ने दिया साथी हाथ बढ़ाना का मूल मंत्र : सभी पुलिस पार्टी और पीसीसीपी मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए डीएम ने स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी पूरी टीम बनाकर कार्य करें। टीम भावना में हर एक साथी कमजोर होता है तो साथ हाथ बढ़ाना के फॉमूले के तहत कार्य को किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें