Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाSilent in mobile cyber results seen on mobile

साइबर कैफे में सन्नाटा मोबाइल पर देखा रिजल्ट

सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को दोपहर में जारी कर दिया गया।इसे लेकर मंगलवार से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था। लेकिन बुधवार को दोपहर में दसवीं कक्षा का रिजल्ट निकाल दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 15 July 2020 10:34 PM
share Share

सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को दोपहर में जारी कर दिया गया।इसे लेकर मंगलवार से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था। लेकिन बुधवार को दोपहर में दसवीं कक्षा का रिजल्ट निकाल दिया गया ।

जिसके बाद से छात्र-छात्राओं में रिजल्ट को लेकर बेचैनी बढ़ गई ।लेकिन दोपहर के समय रिजल्ट निकलने के साथ ही सरवर की गति काफी धीमी हो गई।छात्र-छात्राएं ही नहीं स्कूल प्रशासन भी रिजल्ट निकालने के लिए अनेक सरवर का प्रयास करते रहे ।लेकिन दोपहर 3 बजे तक कम रिजल्ट ही निकल पाया। छात्रों का कहना था कि सीबीएसई द्वारा पूरे देश भर में एक साथ रिजल्ट निकाला जाता है। इसलिए एक सरवर पर देशभर के छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं । जिस कारण सरवर उतना लोड नहीं ले पाता और स्लो हो जाता है । विद्यालय प्रशासन द्वारा अनेक वेबसाइट के जरिए रिजल्ट निकालने का प्रयास किया गया। इस प्रयास में विद्यालय के प्राचार्य से लेकर अनेक शिक्षक लगे रहे। लेकिन रिजल्ट जल्दी नहीं निकल पा रहा था। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं से भी जब रिजल्ट नहीं निकल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें