Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSerious Negligence in Rice Procurement District Cooperation Officer Faces Action

डीसीओ पर गिर सकती है गाज, तबादले की अनुशंसा

बेतिया में धान खरीद में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के चलते जिला सहकारिता अधिकारी अंशु कुमारी पर गाज गिरने की संभावना है। डीएम दिनेश कुमार राय ने उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 26 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
डीसीओ पर गिर सकती है गाज, तबादले की अनुशंसा

बेतिया, कार्यालय संवाददाता। धान खरीद में लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना जिला सहकारिता अधिकारी अंशु कुमारी भारी पड़ने वाली है। उनपर जल्द ही गाज गिर सकती है। डीएम दिनेश कुमार राय ने उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाये हैं। साथ ही सहकारिता विभाग के सचिव से डीसीओ के तबादले की अनुशंसा की है। बीते 30 जनवरी को डीएम ने पत्र लिखकर सहकारिता विभाग के सचिव से डीसीओ की कारगुजारी की पोल खोल दी है। डीएम ने सचिव को लिखा है कि 21 जनवरी को हुई मुख्य सचिव की बैठक में धान खरीद में पश्चिम चंपारण जिले के सबसे निचले पायदान पर रहने पर गहरा दुख व्यक्त किया गया था। इसके बाद तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने इस पर खेद जताया। इसके बाद धान खरीद की समीक्षा की गई। इसमें जनवरी माह तक निर्धारित 75 फीसदी की बजाय मात्र 27.14 फीसदी खरीद हुई थी। इसको लेकर डीसीओ को लगातार निर्देश दिये गये। लेकिन उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर विभागीय कार्यों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई। अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है और कभी इनकी ओर से धान खरीद की समीक्षा तक नहीं की गई। इनके खिलाफ कई स्तर से शिकायतें भी मिल रही हैं। प्रखंड सहकारिता अधिकारियों समन्यवय का भी अभाव रहा है। इससे धान की खरीद प्रभावित हुई है। लक्ष्य पूरा करने में भी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें