ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से मामा और भांजी हुई घायल
शनिवार शाम योगापट्टी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से एक बाइक सवार मामा व भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामा का पैर टूट गया और भांजी के सिर में चोटें आईं। दोनों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया...
शनिचरी। योगापट्टी में शनिवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से एक बाइक सवार मामा व भांजी गंभीर रूप से जख्मी हो गए । हादसे में मामा का पैर टूट गया है। वहीं भांजी के सिर में चोटें आईं हैं। दोनों को योगापट्टी सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया। मामा की पहचान थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी दिलीप कुमार व उनकी भांजी उज्वल कुमारी के रूप में हुई है। दिलीप कुमार वर्षों से स्थानीय सीएचसी के समीप एक किराए के मकान में दवा का व्यवसाय करते आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार किसी कार्य के लिए भांजी को लेकर बाइक से बेतिया गये थे। शाम को अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान बलुआ गांव के समीप मनुआपुल-रतवल मुख्य मार्ग में नवलपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार मामा-भांजी घायल हो गए। दोनों को आसपास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए जहां डॉ. बबलू कुमार ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।