‘विज्ञान की पहुंच हर व्यक्ति तक जरूरी
बेतिया में सायंस फॉर सोसाइटी की बैठक हुई, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने विज्ञान के प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बिहार विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का आयोजन होगा, जिसमें जिले...
बेतिया। सायंस फॉर सोसाइटी की पश्चिमी चंपारण जिला आयोजन समिति की एक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर एवं ब्राउसर को लॉच किया गया। उन्होंने बताया कि विज्ञान की पहुंच समाज के हर व्यक्ति तक होनी चाहिए और इसके लिए हमारा विद्यालय एक सशक्त माध्यम है। जहां हर समाज से बच्चे आते हैं। सायंस फॉर सोसाइटी बिहार शाखा पश्चिमी चंपारण के जिला समन्वयक मुनीन्द्र कुमार झा सह प्रभारी प्रधानाध्यापक आदर्श परियोजना कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मच्छरगांवा योगापट्टी ने बताया कि बिहार विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का आयोजन हेतु जिले के तीनों अनुमंडलों का वर्ग सात से 12 तक के शिक्षा देने वाले संस्थान के एक-एक शिक्षक कार्यशाला में भाग लेंगे। 12 नवंबर को बेतिया अनुमंडल अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक, 13 नवंबर को नरकटियागंज अनुमंडल में स्थित विद्यालय के शिक्षक तथा 14 नवंबर को बगहा अनुमंडल में स्थित विद्यालय के शिक्षक कार्यशाला में भाग लेंगे। कार्यशाला का मुख्य विषय मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।