Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSchool Principal Caught Embezzling Mid-Day Meal Funds by Falsifying Attendance

तीन गुना हाजिरी बढ़ाकर एमडीएम राशि के गबन में एचएम धराए

बेतिया में नरकटियागंज गर्ल्स मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल राम ने छात्रों की हाजिरी तीन गुना बढ़ाकर मध्याह्न भोजन योजना की राशि का गबन किया। जांच के दौरान छात्रों ने भोजन घटने की शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 4 Jan 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। नरकटियागंज गर्ल्स मिडिल स्कूल की जांच में तीन गुना हाजिरी बढ़ाकर एमडीएम राशि के गबन का खुलासा हुआ है। वहां के छात्र-छात्राओं की शिकायत पर मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ कुणाल गौरव विद्यालय में जांच करने पहुंचे थे। जांच के दौरान उन्होंने बताया कि नरकटियागंज के कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल राम अपने स्कूल के छात्र- छात्राओं की दैनिक उपस्थिति वास्तविक तीन गुना हाजिरी बढ़ा कर एमडीएम राशि का वर्षों से गबन करते पाए गए हैं। बावजूद इसके स्कूल के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने जांच के दौरान डीपीओ से की रोज खाना घट जाने की शिकायत की थी। डीपीओ को बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल राम उनका निर्देश नहीं मानने पर एससी-एसटी एक्ट में फंसा देने की धमकी देकर वर्षों से लगातार इस प्रकार का फर्जीवाड़ा करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को खुद ही जांच करने स्कूल में पहुंचे डीपीओ श्री गौरव ने पाया कि बीते साल से स्कूल में रंगरोगन कराने के नाम पर राशि की लगातार निकासी होते रहने के बावजूद इस दौरान कोई रंग रोगन या मरम्मती कराए बिना ही आवंटन का गबन कर लिया गया है। स्कूल में प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त कुल 13 शिक्षक शिक्षिकाओं में से प्रायः सभी ने उपरोक्त हैरतअंगेज घटनाक्रम की जानकारी देते हुए डीपीओ श्री गौरव ने कहा वे आज ही साक्ष्य सहित आरोप पत्र तैयार कर प्रधानाध्यापक के तत्काल निलंबन और सरकारी राशि के वर्षों से गबन के एफआईआर की कार्रवाई कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें