Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSchool Level Sports Competition Held Under Bihar s Sports Identification Scheme

दौड़ प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने मारी बाजी

नौतन के झखरा उत्क्रमित हाई स्कूल और उर्दू कन्या में शिक्षा विभाग बिहार एवं खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में खेल पहचान योजना के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
दौड़ प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने मारी बाजी

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के झखरा उत्क्रमित हाई स्कूल एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उर्दू कन्या में शनिवार को शिक्षा विभाग बिहार और बिहार खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेल पहचान योजना मशाल के तहत स्कूल स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य असलम अंसारी, राजकुमार सहनी, प्रधानाध्यापक प्रकाश यादव, अनिरुद्ध प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। वहीं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर की दौड़ लगायें। जिसमें प्रथम स्थान पर अमित कुमार,गोल्डी कुमारी द्वितीय स्थान पर विश्वजीत कुमार, नंदनी कुमारी तृतीय स्थान पर बुजेश कुमार, अफसाना खातून ने जीत दर्ज की। वहीं पंसस असलम अंसारी ने कहा कि युवाओं के लिए खेलकूद काफी जरूरी है।एचएम प्रकाश यादव ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद गतिविधि शुरू हुई है। जिसमें स्कूल स्तर पर बच्चों का चयन कर संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा। जहां फिर से प्रखंड व जिला स्तर की प्रतियोगिता होगी। मौक़े पर शिक्षक तैयब अंसारी, आरती कुमारी रौशन आरा, रेणु कुमारी, असदुल्लाह मंसुरी, रोहित कुमार, बबीता कुमारी, राजकुमार,दिलीप कुमार यादव उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें