Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाSanitary tunnel will save from Corona Chairman

कोरोना से बचाएगी सेनेटाइजिंग टनल : सभापति

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मीना बाजार में सेनेटाइजिंग टनल का निर्माण कराया गया है। डीएम कुंदन कुमार के आदेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 18 April 2020 09:44 PM
share Share

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मीना बाजार में सेनेटाइजिंग टनल का निर्माण कराया गया है। डीएम कुंदन कुमार के आदेश पर नप प्रशासन के द्वारा कराए गए इस निर्माण पर करीब 60 हजार रुपये खर्च किए गए हंै। वे शनिवार को मीना बाजार में सेनेटाइजिंग फव्वारे वाले गेट को शुरू करने के बाद बोल रहीं थीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए आठ फीट ऊंची व लम्बी तथा छह फीट चौड़ी सेनेटाइजिंग टनल लगाई गई है। अब इसके अंदर से सेनेटाइज होकर ही लोग मीना बाजार में जा सकेंगे। वैज्ञानिक तरीके से कोरोना के संक्रमण से बचाने वाले इस टनल (सुरंग) का निर्माण पटना के बाद बेतिया नगर परिषद की ओर से कराया गया है। इसकी उपयोगिता का आकलन करने के बाद शहर में भीड़ भाड़ वाले चार अन्य स्थानों पर और टनल बनाने का निर्णय लिया जाएगा। सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र व शहर में आने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये नप प्रशासन लगातार काम कर रहा है। जेई सुजय सुमन ने कहा कि पूरी सजगता से सफाई कचरे का निस्तारण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें