उत्तर प्रदेश में साधु की धारदार हथियार से हत्या
उत्तर प्रदेश के बरवापट्टी थाना क्षेत्र में श्रीराम जानकी मंदिर के साधु फलहारी दास (70) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने घायल साधु को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो गई।...
भितहां (प.चं.)। पीपी तटबंध के जीरो किमी बिहार सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बरवापट्टी थाना के अमवाखास के टोला कपरधिका में श्रीराम जानकी मंदिर के साधु फलहारी दास (70) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार रात करीब तीन बजे पेट्रोलिंग पर निकली बरवापटटी पुलिस ने घायल साधु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बरवापट्टी पुलिस पर घटनास्थल को धुलवा देने से आक्रोशित ग्रामीण नारेबाजी करने लगे। कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया। उन्होंने कहा कि शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार बरवापट्टी पुजारी फलहारी दास बाबा मंदिर परिसर में रहते थे। रविवार रात 9 बजे तक लोगों के साथ खाना बनाकर खाए और सोने चले गए। रात करीब तीन बजे पुलिस ने सड़क पर खून से लथपथ साधु को देखा तो दुदही सीएचसी में भर्ती कराया। सुबह पांच बजे गांव के लोग मंदिर पर फूल के लिये पहुंचे तो पुलिस ने मंदिर प्रांगण में जाने से रोक दिया। उसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। सूचना पर यूपी बिहार से दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष पहुंच गए। ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि पुलिस मंदिर में पहुंचकर मंदिर के बरामदे में लगा बिस्तर एवं खून को पानी से धुलवा दिया। कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा घटना स्थल पर पहुचे। एसपी ने घटना में शामिल दोषियों को कड़ी करवाई की आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया गया।
फोटो: 13 चन्द्रभूषण 03
कैप्सन: हत्या की सूचना मिलने के बाद उमड़ी लोगो की भीड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।