Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRJD Demands Law for Land Allocation to Landless Families in Bihar

भूमिहीनों को मिले पांच डिसमिल भूमि

राजद ने गरीब भूमिहीन परिवारों के लिए 5 डिसमिल जमीन आवंटन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि समाज के हर तबके को जीने का अधिकार है और सरकार को गरीबों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
भूमिहीनों को मिले पांच डिसमिल भूमि

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। राजद ने गरीब भूमिहीन परिवार के आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन आवंटन करने के लिए कानून बनाने की मांग की है। इसको लेकर राजद झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों को जीने का अधिकार है। सूबे में लाखों गरीब परिवार के पास अपना घर नहीं है। वे झुग्गी-झोपड़ी में पशु की तरह जीवन व्यतीत करते हैं। सरकार को उनकी भी चिंता करनी चाहिए। उनके मकान बनाने के लिए सरकार उन्हें पांच डिसमिल जमीन एलॉर्ट करने के लिए कानून बनाए। प्रधान महासचिव अमर यादव, मीडिया प्रभारी प्रभु यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी, झूंगी झोपड़ी के अध्यक्ष मोहन चौरसिया, युवा के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि माई-बहन योजना के तहत माताओं-बहनों को प्रतिमाह 2500 रुपए दिया जाय। वृद्धापेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह किया जाय। नि:शक्त एवं विधवा पेंशन प्रतिमाह 1500 रुपए दिया जाय। हर गरीब को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाय। धरना के बाद राजद नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव, नीलम सिंह उपाध्यक्ष ई. संजय कुशवाहा, रफिउल आजम, अबुल बराकात, सोनू खान, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, रामधनी यादव, मानसरोवर राम, आसिया खातून, अमजद खान,रामजी यादव, कादिर अंसारी, हरिशंकर प्रसाद यादव थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें