बेतिया राज परिसर का होगा जीर्णोद्धार
बेतिया राज कचहरी परिसर के जीर्णोद्धार की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम प्रशासन ने मूर्तियों, पाथवे, गार्डन लाइट और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए निविदा को स्वीकृति दी है। इसमें स्वतंत्रता सेनानी...

बेतिया, बेतिया कार्यालय। बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक क़ी सहमति मिलने और डीएम दिनेश कुमा राय के मार्गदर्शन से नगर निगम प्रशासन ने बेतिया राज कचहरी परिसर के जीर्णोद्धार की तैयारी शुरू कर दी है। राज कचहरी कंपाउंड को मूल स्वरूप में पुन:स्थापित करने की तैयारी निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है। नगर निगम द्वारा पारित इसकी योजना की निविदा को अंतिम स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत बेतिया के अंतिम राजा महाराजा हरेंद्र किशोर और महारानी जानकी कुंवर की चबूतरे पर आदम कद प्रतिमा राज कचहरी में स्थापित की जाएगी। चबूतरा और उसकी सीढी, तक पहुंचने के लिए छह फीट चौड़ा पाथवे का निर्माण मेन रोड तक तक कराया जाएगा। इसके साथ ही इस स्मारक के सुंदर गेट, सीढ़ी, गार्डन लाइट, पिलरों पर लाइट, चबूतरे पर स्टील का घेरा और सीढ़ी पर स्टील की रेलिंग और मूर्तियों के ऊपर आकर्षक छतरीनुमा शेड का निर्माण कराया जाएगा। राज ड्योढी परिसर के पूर्ववर्ती टांगा स्टैंड में महान स्वाधीनता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति का नया चबूतरा, सीढ़ी, स्टील का वर्क, लाइटिंग, मूर्ति के ऊपर छतरीनुमा शेड, प्याऊ आदि का निर्माण किया जाएगा। तोप और फांसी घर को भी वास्तविक स्वरूप में किया जाएगा स्थापित : राज कचहरी परिसर में ही पूर्व स्थापित रहे बेतिया राज कालीन तोप और फांसी घर को भी वास्तविक स्वरूप में स्थापित किया जाएगा। तोप के क्षतिग्रस्त स्टैंड को उसके मूल स्वरुप में रखते हुए उसपर ग्रेनाइट लगाने, मूल स्वरूप में फांसी के कुएं को उभारने, पेड़ का चबूतरा, बाउंड्री और ग्रिल, फाउंटेन, पाथवे, पिलर पर लाइट, गार्डन लाइट के आकर्षक स्वरूप में निर्माण को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति प्रदान की गई है। निगम प्रशासन द्वारा इसके लिए 84.38 लाख और 79.16 लाख लागत वाली दो योजना समूह की निविदा निकाली जा रही है। इस योजना के तहत जोड़ा शिवालय, राजगुरू चौक, संत कबीर चौक, हॉस्पिटल रोड एवं उत्तरी द्वार देवी चौक के तरफ से राजदेवड़ी में प्रवेश करने के लिए बने हुए सभी बेतिया राज कालीन क्षतिग्रस्त द्वारों को भी उनके मूल स्वरूप में मजबूत और आकर्षक मूल स्वरूप में पुन: स्थापित किया जाएगा। इसके बाद राजदेवड़ी नये लुक में दिखेगा। यह लोगों को आकर्षित करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।