Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRestoration and Beautification of Historic Kalibagh Temples Approved in Bettiah

कालीबाग मंदिर का शीघ्र शुरू होगा जीर्णोद्धार

बेतिया में कालीबाग के ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की अनुमति मिल गई है। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मंदिर परिसर की चहारदीवारी और प्रवेश द्वार का निर्माण पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 20 Jan 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on

बेतिया। बेतिया राजकालीन दुर्लभ धरोहरों में शामिल ऐतिहासिक कालीबाग के सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण की अनुमति मिली है। निगम द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक महत्व वाले आस्था के केंद्र के साथ वास्तु व शिल्पकला की अद्भुत कलाकृतियों से सुसज्जित इस मंदिर परिसर की जर्जर चहारदीवारी के नव निर्माण के साथ मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार का निर्माण नगर निगम द्वारा बीते साल ही पूरा किया जा चुका है। अब राजस्व परिषद बिहार के अध्यक्ष केके पाठक से प्राप्त लिखित अनुमति पत्र के आलोक में कालीबाग मंदिर परिसर के प्रत्येक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने के लिए उन्होंने अपनी पहल तेज कर दी है। नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह और नगर निगम के अभियंता सुजय सुमन के साथ रविवार को उन्होंने पूरे मंदिर का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि दशकों से राज प्रबंधन और राजनीतिक नेतृत्व के द्वारा उपेक्षित रहा यह ऐतिहासिक धरोहर उचित रख रखाव के अभाव में जर्जर हो ध्वस्त होने के करीब पहुंच चुका है। जिसको बेतिया राज कालीन इस धरोहर के बुनियादी स्वरूप को सुरक्षित संरक्षित रखने के साथ राजस्व परिषद, बिहार के मालिकाना हक बरकरार रहने की शर्त के साथ मंदिर परिसर के संपूर्ण भवनों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए अनाप्ति के साथ मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिए जाने का आदेश जारी हुआ है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 19वीं सदी में निर्मित यह मंदिर दशकों से लाखों श्रद्धालुजन के लिए प्रबल आस्था का केंद्र रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें