शहरी सुविधा तो दूर, सड़क बिजली-पानी पर भी संकट
शहर के पुराने मोहल्ले में लोगों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें जर्जर हैं और जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। बिजली के पोल और नल जल का कनेक्शन भी नहीं है। लोगों को विधवा...
शहर का पुराना मोहल्ला निगम क्षेत्र के पश्चिम की ओर बसा है। निगम के वार्ड-3 के लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। यहां के लोग सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। बारिश के दिनों में यह इलाका जलजमाव से घिर जाता है। पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है। नालियों का पक्कीकरण नहीं होने से पानी का निकास नहीं हो पाता है। सड़क पर जलजमाव रहता है। बेतिया राज की जमीन पर आवास : दशकों पहले बनीं सड़कें अब टूट चुकी हैं। साइकिल और बाइक चालक मोहल्ले की सड़कों पर गिर कर जख्मी हो रहे हैं। वार्ड में नल जल की समस्या गंभीर है। जरीना खातून, नंदकिशोर प्रसाद, जैतून नेशा, वीना देवी, अनिल कुमार आदि बताते हैं कि कई मोहल्लों में नाले का निर्माण नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। बारिश के दिनों में सड़क का पानी घर में प्रवेश कर जाता है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। इस वार्ड में रहने वाले लोगों को शहरी आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल सका है। कुछ लोगों का कहना है कि बेतिया राज की जमीन पर हम रहते हैं, ऐसे में हमें शहरी आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।
बिजली के पोल भी नहीं : रीता देवी बताती है कि मैं भूमिहीन हूं। अब तक मेरा राशन कार्ड नहीं बन पाया है। मुझे विधवा पेंशन भी नहीं मिलता है। सड़क और नाले के अलावा यहां के लोगों के समक्ष बिजली की भी समस्या है। कुछ मोहल्ले में बिजली के पोल और तार लगाये गये हैं। कुछ मोहल्लों में बिजली के पोल भी गाड़े नहीं गए हैं। ऐसे में दूसरे मोहल्ले से तार खींचने के लिए प्राइवेट सर्विस की सेवा ली जा रही है। इससे हमेशा करंट लगने का डर बना रहता है। जबकि इमरान खान का कहना है कि उनके घर के बाहर बिजली का नंगा तार होने से हमेशा भय बना रहता है। बिजली विभाग से कई बार पोल और तार लगाने की मांग की गई, लेकिन अब तक पोल व तार नहीं लग सका है।
नल के जल का कनेक्शन नहीं : बिजली के अलावा यहां नल जल की सुविधा नहीं मिलने से भी लोग परेशान हैं। कुछ मोहल्ले में नल का जल आता है, लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है। मोहम्मद नुरुल्लाह बताते हैं कि अभी तक मेरे घर में नल-जल का कनेक्शन नहीं लग पाया है, जबकि मोहल्ले में नल का जल आ रहा है। कुछ मोहल्ले में नल के जल का कनेक्शन हुआ है, लेकिन वहां पानी नहीं आ रहा है। इससे एक ही क्षेत्र में दो तरह की सुविधाएं मिलने से लोगों में नाराजगी है। जहां नल का जल आ भी रहा है वहां भी लीकेज की समस्या से लोग परेशान हैं।
पाइप में लीकेज की समस्या : अनिल कुमार कहते हैं कि नल-जल के पाइप में कई जगह से लीकेज की समस्या है। जब नल के पानी की सप्लाई शुरू होती है सड़कों पर पानी लग जाता है। वार्ड के लोगों का कहना है कि उनके यहां कचरे का उठाव समय पर नहीं हो पाता है। निगम की गाड़ी के आने का समय निर्धारित नहीं है। इससे लोगों को परेशानी होती है। वही इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या भी गंभीर है। क्षेत्र के कई मोहल्ले में अंधेरा कायम रहता है। सड़क पर रात को चलने में परेशानी होती है। सड़क पर गड्ढे की वजह से लोग गिर जाते हैं। सांप, बिच्छू आदि के काटने का डर भी बना रहता है। वार्ड वासी कृष्ण कुमार बताते हैं कि यहां पर काली बाग धाम मंदिर ऐतिहासिक है। जहां नगर क्षेत्र के अलावा गांव से भी लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं। काफी भीड़ लगती है। बावजूद यहां की सड़कों पर पैदल चलने में भी परेशानी है।
पुराने मोहल्ले में एक पार्क तक नहीं : मंदिर के बगल में चहारदीवारी का निर्माण कर छोड़ दिया गया है, जबकि यहां पर पार्क का निर्माण होना चाहिए। यह जगह पार्क के लिए चिह्नित है। पार्क नहीं होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को खेलने-कूदने में परेशानी होती है। शहर के सबसे पुराने मोहल्ले में लोगों के टहलने तक की सुविधा नहीं है।
प्रस्तुति - गौरव कुमार
वार्ड नंबर-3 में बिजली के पोल और तार नहीं होने का मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। इस मामले में यदि कोई उपभोक्ता शिकायत करते हैं, तो इसकी जांच की जाएगी। जांच में पोल व तार लगाने की जरूरत होगी तो वहां इसे लगाया जाएगा। लोगों को बिजली मिलेगी। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। वे बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत करें।
सुशील कुमार, एसडीओ बिजली विभाग
बोर्ड की बैठक में पिछले दो वर्षों से नल जल की समस्या को उठा रहे हैं। अब भी इस मामले को बोर्ड की बैठक में उठाया जाता है। तार को लेकर बिजली विभाग से शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक उसे बदला नहीं गया है। स्ट्रीट लाइट नगर निगम प्रशासन को लगवाना है। इसे लेकर मैंने मांग उठायी थी। निगम द्वारा बड़ी गाड़ी नहीं मिलने से कचरा उठाव में परेशानी होती है, लेकिन इसकी मांग को भी मैंने बोर्ड की बैठक में रखा था।
-सहमत अली,वार्ड पार्षद वार्ड संख्या तीन
सुझाव
1. पुराने मोहल्ले होने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। पुरानी सड़कें टूट चुकी हैं। इसलिए जल्द से जल्द इस इलाके में सड़क का निर्माण होना चाहिए जिसे आने-जाने में कठिनाई नहीं हो।
2. काली बाग मंदिर परिसर का सौंदर्यकरण होना चाहिए। इससे पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। मंदिर परिसर में पार्क का निर्माण होना चाहिए।
3. बिजली से संबंधित कई तरह की समस्याएं हैं, पोल कुछ मोहल्ले में अब तक नहीं लगे हैं। मोहल्ले में पोल जल्द से जल्द लगना चाहिए। जर्जर तार को बदलने और लटके हुए तार को ऊपर किया जाना चाहिए।
4. महिलाओं को विधवा पेंशन, शहरी आवास योजना और राशन कार्ड में नाम जुड़वाने जैसी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। पेंशन की राशि बढ़ाई जानी चाहिए।
5. स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान होना चाहिए। जहां-जहां स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है, वहां पर स्ट्रीट लाइट को ठीक कराना चाहिए। ताकि सड़कों पर रोशनी रह सके।
शिकायतें
1. सड़क की स्थिति खराब है। सड़क जर्जर होने के कारण साइकिल और मोटरसाइकिल चालक रास्ते से आने-जाने में गिर जाते हैं। पुरानी सड़कें जो बनी हैं वे पूरी तरह से टूट गईं हैं।
2. कई जगहों पर कच्चा नाला होने के कारण बारिश के दिनों में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। कुछ मोहल्ले में सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जहां घरों में नाले का पानी प्रवेश कर जाता है।
3. बिजली का पोल कुछ मोहल्ले में लगा है, जबकि कुछ मोहल्ले में बिजली का पोल नहीं लगा है। लोग बिजली के लिए दूसरे मोहल्ले से अपना तार लगाकर कनेक्शन लिए हैं। बहुत परेशानी होती है।
4. जगह-जगह स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात में आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। सांप बिच्छू आदि काटने का डर बना रहता है। सड़क पर गड्ढे होने से अधिकतर लोग जख्मी हो जाते हैं।
5.क्षेत्र में कई लोगों को विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और राशन कार्ड में नाम जुड़वाने जैसी शिकायतें हैं। इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। कार्यालय का चक्कर लगाने पर भी काम नहीं हो पा रहा।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।