गंडक में डूब रहा हिरण हुआ रेस्क्यू
वाल्मीकिनगर में सोमवार सुबह कालीघाट मंदिर के पास नारायणी गंडक नदी में एक हिरण डूबने लगा। वन प्रमंडल 2 के रेंजर श्रीनिवासन नवीन की अगुवाई में वनकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद हिरण को सुरक्षित बचाया।...
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर स्थित नारायणी गंडक नदी में सोमवार की सुबह कालीघाट मंदिर के निकट पानी में डूब रहे एक हिरण (चितल) की सूचना पर वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को नदी के पानी से सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर श्री नवीन ने बताया कि नदी में पानी पीने के क्रम में हिरण पानी के तेज बहाव में बह गया होगा। सूचना पर हिरण का रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के उपरांत सुरक्षित जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।