गरिमा पर अविश्वास के वोट की रीकाउंटिंग 10 को
बेतिया | कार्यालय संवाददाता नगर परिषद की पूर्व सभापति गरिमा देवी सिकारिया के अविश्वास...
बेतिया | कार्यालय संवाददाता
नगर परिषद की पूर्व सभापति गरिमा देवी सिकारिया के अविश्वास प्रस्ताव पर हुए वोट की रीकाउंटिंग 10 मार्च को होगी। हाई कोर्ट के आदेश पर डीएम कुंदन कुमार ने इसके लिए शुक्रवार को पत्र जारी किया है। पत्र सभी पार्षदों,नगर परिषद अधिकारियों, निवर्तमान सभापति, कार्यकारी सभापति सह उपसभापति समेत संबंधित लोगों को भेजा गया है। कहा गया है कि पार्षद अपने निर्वाचन मूल प्रमाण पत्र व पहचान पत्र के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में 10 मार्च को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। बता दें कि निवर्तमान सभापति पर बीते 28 दिसंबर को अविश्वास को लेकर वोटिंग हुई थी। इसमें एक वोट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने मौके पर ही उप सभापति कयूम अंसारी पर अवैध मत को वैध में गिन कर धांधली का आरोप लगाया था। लेकिन दोबारा गिनती नहीं हुई थी। पूर्व सभापति ने हाई कोर्ट में मामला दायर किया। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपाध्याय के स्तर से बीते 25 फरवरी को रीकाउंटिंग का आदेश जारी किया। इसी आदेश के आलोक में डीएम ने रीकाउंटिंग के लिए तिथि जारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।