Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRapid Verification of Nano-Generation Voters in Betiah District

वाल्मीकिनगर में सबसे अधिक नैनोजेनेरियन वोटर

बेतिया जिले में 90 साल और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की सूची का सत्यापन तेजी से हो रहा है। वाल्मीकि नगर में 1251 नैनोजेनेरियन मतदाता मिले हैं। सिकटा विधानसभा में 99.76% और चनपटिया विधानसभा में 85.9%...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
वाल्मीकिनगर में सबसे अधिक नैनोजेनेरियन वोटर

बेतिया। जिले में ‘नैनोजेनेरियन (90 व 90 साल से अधिक उम्र वाले) महिला और पुरुष मतदाताओं की सूची सत्यापन का तेजी से हो रहा है। सत्यापन के दौरान कई रोचक जानकारी मिली है। सबसे अधिक 1251 ‘नैनोजेनेरियन मतदाता वाल्मीकि नगर में मिले हैं। मतदाताओं के सत्यापन का लक्ष्य पूरा करने में 20 फरवरी तक सिकटा अव्वल है। सिकटा विधानसभा में 99.76 फीसद काम पूरा कर लिया गया है। वही चनपटिया विधान सभा दूसरे नंबर पर है, जहां पर 85.9 फीसद मतदाताओं के सत्यापन का काम पूरा कर लिया गया है। बता दें की सिकटा विधान सभा में कुल 423 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 90 साल से अधिक है। उन मतदाताओं में से 422 के बारे में निर्वाचन विभाग के द्वारा सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार चनपटिया विधान सभा में कुल 617 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 90 अथवा 90 साल से अधिक है। इनमें से 525 मतदाताओं के बारे में सत्यापन का कार्य पूरा किया गया है। सिकटा में 90 अथवा 90 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या सबसे कम (423) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें