भवानीपुर को फुटबॉल कप का खिताब
रामपुर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब भवानीपुर की टीम ने जीता। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया और पेनाल्टी शूटआउट में भवानीपुर ने जीत हासिल की। विजेता और उप विजेता टीमों को विभिन्न...
मैनाटाड़,। थरूहट क्षेत्र की राजधानी रामपुर के हाईस्कूल के खेल मैदान में खेले गये रामपुर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब भवानीपुर की टीम ने लिया। दोनों टीमें एक- एक गोल कर बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूटआउट में भवानीपुर की टीम ने गोल कर फाइनल मैच को जीत लिया। समाजसेवी देव कुमार, भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू, बीडीसी वीरेंद्र थापा, अशोक सुब्बा, रोहित चौधरी,राजन दुअरिया,जय किशोर सुब्बा आदि अतिथियों ने विजेता टीम भवानीपुर और उप विजेता टीम कटैया को कप प्रदान किया। इस अवसर पर भंगहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद, रेफरी रेयाजुल इस्लाम, श्याम कुमार, प्रवीन उपाध्याय, दीपक कुमार पटेल, दामोदर दिसवा, धर्मेंद्र खवास, बीरजू राय , रूदल दुअरिय, एसएसबी एसआई मुकेश कुमार, दारोगा आशीष जीतू कृष्णा, लालन यादव सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।