ठंड में बढ़ोतरी के साथ ही रेल यात्रियों को परेशानी
नरकटियागंज जंक्शन पर ठंड बढ़ने से रेल यात्रियों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्रियों को रात में स्टेशन पर पहुंचना पड़ता है। सुरक्षित...
नरकटियागंज। ठंड में बढ़ोतरी होने के साथ ही रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। खासकर पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर व गोरखपुर की ओर यात्रा करने करने वाले यात्रियों को यह परेशानी ज्यादा सता रही है। इन तीनों जगहों के लिए मध्य रात्रि के बाद ही ट्रेनें हैं। ऐसे में इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को देर शाम अथवा रात में ही नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचना पड़ता है। स्थानीय जंक्शन पर सुरक्षित प्रतीक्षालय के अभाव में उन्हें परेशान होना पड़ता है। रेल यात्री रमेश कुमार ने बताया कि जेनरल यात्रियों के लिए पुराना टिकट काउंटर ही टिकट काउंटर के साथ साथ यात्री प्रतीक्षालय है। किंतु यात्रियों की संख्या में यह काफी छोटा पड़ जाता है। मो. नसीम व सत्यनारायण साह ने बताया कि नए टिकट काउंटर का भी प्रतीक्षालय के रूप में यात्री गर्मी के दिनों में इस्तेमाल करते हैं किंतु वह खुला में है और अभी रात में वहां टिकना मुश्किल है। इसके अलावा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो के बीच में यात्री प्रतीक्षालय बना हुआ है किंतु चारों ओर से खुला रहने के कारण ठंड के दिनों में दिक्कत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।