रद्द रहेंगी पैसेंजर ट्रेनें,एक्सप्रेस ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण के कारण 27 से 29 जनवरी तक कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। रेल प्रशासन ने एक पत्र जारी कर इस निर्णय की...
नरकटियागंज। नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण को लेकर पिपराहा, कांटी व कपरपुरा के बीच प्री एनआई व एनआई होना है। इसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर जहां रोक लगाई गई है वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे रूट से परिचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। इसके मुताबिक नरकटियागंज व मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 63309, 63342, 63341 व 63338 पैसेंजर ट्रेनें 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द रहेंगी। वहीं 15215 व 15216 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी को नहीं होगा। जबकि बगहा व पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 15201 इंटरसिटी ट्रेन 28 जनवरी तथा 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 29 जनवरी को मुजफ्फरपुर से ही परिचालित होगी। मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज आने वाली 63341 पैसेंजर ट्रेन 22 से 26 जनवरी तक मेहसी से परिचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।