‘लघु निबंध पर परीक्षा पे चर्चा में पीएम से पूछे सवाल
जिले के बच्चे नए वर्ष में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर सकते हैं। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय जिले के स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12 के विद्यार्थियों के...
जिले के बच्चे नए वर्ष में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर सकते हैं। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय जिले के स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12 के विद्यार्थियों के लिए एक लघु निबंध प्रतियोगिता परीक्षा पे चर्चा 2020 का आयोजन कराने जा रहा है। इसके तहत चर्चा में लाईव भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 23 दिसंबर तक अपनी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रविष्ट के माध्यम से भेजनी होगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने पत्र निर्गत कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल 5 विषयों पर एक निबंध लिखकर भेजना होगा।प्रतियोगिता में चयन होने पर ‘परीक्षा पे चर्चा” सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करने का मौका भी मिलेगा। इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों से विभिन्न टॉपिक्स पर उनके सुझाव व प्रविष्टियां ऑनलाइन मांगी गई है। निबंध अधिकतम 1500 शब्दों में लिखा जाना चाहिए। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा ने सभी प्राधानाचार्यो और हैडमास्टरों को इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिया हैं। जिससे कि जिले से ज्यादातर छात्र परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री से सीधे सवाल कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।