ड्राइविंग लाइसेंस को ले आवेदकों ने किया हंगामा
बेतिया में ड्राइविंग लाईसेंस के टायल नहीं होने के कारण आवेदकों ने आईटीआई फिल्ड में हंगामा किया। आवेदकों का आरोप है कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बावजूद ट्रायल नहीं लिया जा रहा है और परिवहन विभाग की...
बेतिया। ड्राइविंग लाईसेंस का टायल नहीं होने से गुस्साए आवेदकों ने शनिवार को आईटीआई फिल्ड में जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिवहन विभाग के लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी भी किया। आवेदकों का कहना था कि टायल के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है। चमैनिया से आये मोहन पटेल ने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट बुक कर नियत तिथि पर आने के बाद भी ट्रायल नहीं लिया जा रहा है। आईडी नही मिलने का बहाना बना कर केवल परेशान किया जा रहा है। सरिसवा के प्रभु प्रसाद ने बताया कि ट्रायल के लिए एक माह से आईटीआई फिल्ड से लेकर डीटीओ कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। मगर अबतक कोई समाधान नहीं हुआ। वही बसवरिया के सोनू कुमार ने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट बुक होने के बावजूद भी नियत तिथि को टायल नही ली जा रही है। है। आवेदकों का आरोप था कि केवल उगाही के लिए परेशान किया जाता है। जब ऑनलाइन स्लॉट बुक कर लिया गया है तो नियत तिथि पर लर्निंग का ट्रायल लेनी चाहिए। इसके लिए दूर दराज से आना पडता है तथा फिल्ड में ट्रायल के लिए आने के बाद पता चलता है कि आज ट्रायल नहीं होगी। हालांकि इस सबंध में प्रतिक्रिया जानने के लिए मोटरयान निरीक्षक संतोश कुमार दास के मोबाइल नबर पर संम्पर्क किया गया मगर फोन रिसिव नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।