तटबंध का निर्माण कार्य रोकने के लिए धरना
चानपटिया प्रखंड मुख्यालय पर सिकरहना तटबंध निर्माण के खिलाफ धरना दिया गया। सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने कहा कि तटबंध से कृषि भूमि बंजर होगी और लोगों की जीविका पर संकट आएगा। वक्ताओं ने 1977-78 के...
चनपटिया/कुमारबाग। सिकरहना तटबंध निर्माण विरोधी संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को चनपटिया प्रखंड मुख्यालय पर लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया। धरने में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश क्रांति की अध्यक्षता में धरना आयोजित की गयी। जिसमें लोगों ने सिकरहना तटबंध निर्माण का एक स्वर से विरोध भी किया। धरने में लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। वक्ताओं ने कहा कि तटबंध के निर्माण से चनपटिया प्रखंड के बनकट पुरैना, जैतिया, गीधा, बकुलहर, दक्षिणी घोघा पंचायत एवं नगर पंचायत चनपटिया समेत मझौलिया प्रखंड के कई गांव सिकरहना नदी के बेड क्षेत्र में आ जाएंगे। कृषि योग्य भूमि बंजर हो जाएगी और लोगों की जीविका के सभी साधन उजड़ जायेंगे। वक्ताओं ने यह भी कहा कि वर्ष 1977-78 में साल में करीब पांच से छह बार बाढ़ आता था। जनता के विरोध के कारण प्रस्तावित बांध के निर्माण को रोककर चनपटिया में रिंग बांध तथा तिरवाह में जमींदारी बांध का निर्माण नदी के तट पर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।