फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला और मुशायरा आयोजित
बेतिया में सचिवालय विभाग और उर्दू निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार और मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। उर्दू के विकास के लिए...
बेतिया। सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार एवं जिला उर्दू भाषा कोषांग (जिला प्रशासन) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय प्रेक्षागृह में फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार व मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी सह प्रभारी डीएम सुमित कुमार एवं मो. इमरान विशेष सचिव सह निदेशक, उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम में बेतिया सदम डॉ. विनोद कुमार, एडीएम विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, जिला पंचायती राज अधिकारी बेबी कुमारी, डीपीआरओ रोचना माद्री, अली अहमद अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता, श्री मासूम अली अंसारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला उर्दूनामा 2024-25 का विमोचन डीडीसी एवं निदेशक सह विशेष सचिव उर्दू निदेशालय पटना ने किया। डीडीसी ने बताया कि उर्दू के फरोग हेतु जिला प्रशासन सदैव प्रयासरत है व जिला में उर्दू विकसित हो रही है। निदेशक सह विशेष सचिव, उर्दू निदेशालय, पटना ने बताया कि बिहार सरकार उर्दू के फरोग के लिए विभागीय स्तर पर कई प्रोग्राम का आयोजन कराती रहती है। मो. आफताब अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग ने डीडीसी, डायरेक्टर और दूसरे पदाधिकारीयों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बेतिया प्रखंड के उर्दू अनुवादक मो. मोहीउद्दीन अशरफी ने करके अपनी शायरी और वक्तव्यों से लोगों को खूब रोमांचित किया। उक्त कार्यक्रम में आलेख पाठन, डेलीगेट एवं छात्र छात्रा द्वारा अपना अपना आलेख पेश किया गया। आलेख पाठक के रूप में डॉ. एम आरिफ, डॉ. नसीम अहमद नसीम, प्रो. सफदर इमाम कादरी एवं डेलिगेट्स के रूप में डा. नौशाद अहमद करीमी, सफदर हसन, प्रो. समसुल हक भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।