रुट चार्ट के अनुसार निकाले जुलूस
प्रखंड़ बगहा एक के हरदी- नदवा पंचायत के नदवा गांव स्थित लमुई पोखरा पर सोमवार को लगने वाले महावीरी झंडा मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च...
प्रखंड़ बगहा एक के हरदी- नदवा पंचायत के नदवा गांव स्थित लमुई पोखरा पर सोमवार को लगने वाले महावीरी झंडा मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
पुलिस- इन्स्पेक्टर मो इस्लाम के नेतृत्व में चौतरवा, भैरोगंज व नदी थाना पुलिस के साथ ही बीएमपी सैप व बिहार पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे। पुलिस- इन्स्पेक्टर ने बताया कि महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाली । थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने रूट चार्ट के अनुसार महावीरी झंडा जुलूस निकालने की अपील ग्रामीणों से की। फ्लैग मार्च को हरदी-नदवा, मुरली लमुई, पोखरा समेत विभिन्न गांवों में भ्रमण कराई गई । लोगों से महावीरी झंडा जुलूस शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील ग्रामीणों से की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।