डीएम के आदेश पर छापेमारी बालू लदे 11 ट्रक जब्त
अवैध रुप से भंडारण कर बालू बिक्री करने के मामले में डीएम के आदेश पर अरेराज मुख्य मार्ग में बरवत के समीप से बालू लदे 11 ट्रक को जब्त किया गया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि खनन...
अवैध रुप से भंडारण कर बालू बिक्री करने के मामले में डीएम के आदेश पर अरेराज मुख्य मार्ग में बरवत के समीप से बालू लदे 11 ट्रक को जब्त किया गया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक अजीत कुमार ने खनिज लदे ट्रक के अज्ञात चालक, वाहन मालिक, जमीन मालिक व एजेंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जब्ती के साथ एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। खनन निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर टीम बनाकर 22 सितंबर की संध्या अरेराज मुख्य पथ में छापेमारी व जांच की गयी। जहां अरेराज मुख्य पथ में बरवत सेना हरदिया के समीप सड़क के किनारे अवैध रूप से परिवहन व भंडारण कर बिक्री करते 11 ट्रक को बालू समेत जब्त किया गया।
टीम में शामिल जिला खनन पदाधिकारी मो. जावेद इकबाल ने बताया कि बालु का अवैध भंडारण व बिक्री गैरकानूनी है। इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की संल्पिता की भी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।