मानव शृंखला का रूट चार्ट करें तैयार
जल संसाधन विभाग के सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव संजीव हंस ने कहा कि मानव शृंखला निर्माण के लिए रूट चार्ट सहित माइक्रो प्लान समय से पूर्ण करें। ताकि आगे की कार्रवाई करने में सहूलितयत हो। वे मंगलवार को...
जल संसाधन विभाग के सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव संजीव हंस ने कहा कि मानव शृंखला निर्माण के लिए रूट चार्ट सहित माइक्रो प्लान समय से पूर्ण करें। ताकि आगे की कार्रवाई करने में सहूलितयत हो। वे मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज का वातावरण काफी दूषित हो गया है। हमलोग अपना आधा जीवन व्यतीत कर चुकें हैं, हमें स्वयं एवं अगली पीढ़ी को स्वस्थ एवं खुशहाल रखने के लिए आवश्यक कदम उठाना होगा। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी को नुकसान नहीं हो। सविच ने कहा कि मानव शृंखला जल-जीवन-हरियाली,मद्य निषेध,बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में पूरे राज्य में बनाया जाएगा।श्रृंखला में सभी अधिकारी,कर्मी ईमानदारी से अपना शत-प्रतिशत योगदान दे। ताकि मानव शृंखला निर्माण को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।