परशुराम जयंती कार्यक्रम की तय की गयी रूपरेखा
रामनगर में प्रज्ञा समाज की बैठक हुई, जिसमें 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। चिंतामणि तिवारी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि जयंती समारोह में प्रभात फेरी,...

रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के राज शिव मंदिर धर्मशाला में रविवार की शाम प्रज्ञा समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता चिंतामणि तिवारी ने की। बैठक में अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम की भव्य व दिव्य जयंती मनाने लेकर कई अहम निर्णय लिया गया। जयंती समारोह में प्रभात फेरी, मंत्रोच्चारण व वेदोपनिषद् पाठ, संगोष्ठी व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई । इस बैठक में आचार्य दिनेश शुक्ल, डॉ ऐश्वर्य चौबे, डॉ धनंजय द्विवेदी, वरीय अधिवक्ता राजेश द्विवेदी, विनय मिश्रा, सोनू पांडेय, मनीष पांडे, रवि तिवारी, घनश्याम ओझा, जयप्रकाश झा, सोनू दुबे, कृष्णा शुक्ल, जितेंद्र पांडेय, राजेश ओझा, मुनीन्द्र मिश्र समेत बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग शामिल रहे। इस मौके पर डॉ ऐश्वर्य चौबे ने बताया कि आज के समय में सभी अपने समाज को एकत्रित कर रहे है। जिसके मद्देनजर विप्र समाज को एक धागा में पिरोने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद को मिटाकर तालमेल बना कर सभी को एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है अपने समाज के जरूरतमंद व असहाय तथा पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।