Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPrakash Mr Aditi Miss Fresher

प्रकाश मिस्टर, अदिति मिस फ्रेशर

निरंतर अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का विकास करें। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना है। उक्त बातें एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिनारायण ठाकुर ने...

हिन्दुस्तान टीम बगहाSun, 18 Aug 2019 04:50 PM
share Share
Follow Us on

निरंतर अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का विकास करें। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना है। उक्त बातें एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिनारायण ठाकुर ने शनिवार को बीसीए के फ्रेशर पार्टी के दौरान कही।

इस कार्यक्रम में प्रकाश शर्मा को मिस्टर फ्रेशर और आदिति आर्या को मिस फ्रेशर का ताज दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीबीए के समन्वयक डॉ आरके चौधरी, डॉ. सुरेंद्र केसरी, डॉ. एसके शुक्ला, प्रो ओपी गुप्ता, डॉ अविनाश, जगमोहन कुमार, आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ आरके चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। संचालन बीसीए के आंचल उजाला, किशन व विनायक ने किया। इसमें बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने मनोहर छटा बिखेरी। गायन व नृत्य कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह फ्रेशर पार्टी बीसीए के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने मिलकर दी। पिछले चार सालों से कॉलेज में बीसीए की फ्रेशर पार्टी आयोजित की जा रही है। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे केे अनुभव को बांटा मौ में बीसीए के रोहित, राहुल, विनायक, अम्बर, साक्षी , अंजली, आदि छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जयशंकर कुमार, दीपक सिंह दीपू, जितेंद्र राव व शिक्षक भी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें