Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPower Disconnection Action Intensified Against Defaulting Consumers in Valmikinagar

बिजली बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन

वाल्मीकिनगर में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन ने बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। 5000 रुपये से अधिक बकाया वाले लगभग 2700 उपभोक्ताओं के नाम की सूची तैयार की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
बिजली बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन

वाल्मीकिनगर। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड वाल्मीकि नगर प्रशाखा अंतर्गत बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है। कनीय अभियंता आलोक कुमार के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर प्रशाखा क्षेत्र में 5000 रुपये से अधिक की बकाया की सूची में लगभग 2700 उपभोक्ताओं के नाम शामिल है। अभियंता ने बताया कि ऐसे बकायदारों से राजस्व वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बकाया विद्युत राजस्व नहीं जमा करने पर विद्युत संबंध विच्छेद की करवाई जारी है। ऐसे बकायेदारों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक लगभग 200 से अधिक उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। इस अवसर पर कार्यपालक सहायक कृष्णा कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें