Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPost-Chhath Festival Rush Migrants Return via Trains Amidst Heavy Crowds

ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी

छठ पर्व के बाद प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों में लौटने लगे हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। नरकटियागंज जंक्शन पर कई यात्रियों ने पहले से टिकट खरीदे थे। विशेष ट्रेनों की मदद से यात्रियों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 10 Nov 2024 12:33 AM
share Share

बेतिया/नरकटियागंज। छठ पर्व बीतने के साथ ही प्रवासियों का समूह दूसरे प्रदेशों में लौटना शुरू कर दिया है। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। हालांकि शनिवार को जंक्शन पर ज्यादातर वैसे ही रेल यात्री मिले,जिन्होंने पहले से ही टिकट ले लिया था।अवध एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे सिकटा के के दीनानाथ साहनी और मनोरंजन महतो ने बताया कि उन लोगों ने काफी पहले ही ट्रेन का टिकट ले लिया था। इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बार काफी अधिक संख्या में लड़के बाहर निकल कर काम करने की इच्छा जता रहे हैं किंतु टिकट नहीं होने से उन्हें एक सप्ताह बाद आने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि बहुत जिद करने पर गांव के तीन लड़कों को मजबूरन अपने साथ ले जाना पड़ रहा है। उनके पास टिकट नहीं है। उन्हें किसी तरह से एडजस्ट कर ले जाया जाएगा। वहीं गौनाहा के प्रेमचंद्र पटवारी,दीपक महतो व विनोद कुमार ने बताया कि उनका टिकट स्लीपर कोच में है। इसलिए उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इनलोगों ने बताया कि वे मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं। सोमवार को अपनी अपनी कंपनी में पहुंच जाएंगे।

अधिक भीड़ पर दुबारा रुकी सप्तक्रांति ट्रेन

नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के खुलने के बावजूद करीब एक दर्जन यात्री बोगी के गेट के पास दौड़ रहे थे। इसको आरपीएफ के पोस्ट कमांडर चंदन कुमार, रेल थानाध्यक्ष राजकुमार समेत अन्य ने गार्ड को इशारा कर ट्रेन रुकवाई। बावजूद इसके इसमें से तीन यात्री ही उक्त ट्रेन की जेनरल बोगी में चढ़ सकें। अन्य यात्रियों ने बताया कि वे अब अपने घर लौट रहे हैं। दो तीन के बाद फिर वे किसी दूसरी ट्रेन से आनंद विहार जाने का प्रयास करेंगे।

स्पेशल ट्रेनों के चलने से प्रवासियों को मिली राहत

नरकटियागंज जंक्शन से सप्तक्रांति ट्रेन से यात्रा कर रहे कई लोगों ने बताया कि इस बार कई लोग उनके साथ ही चलना चाहते थे। किंतु ट्रेन में भीड़ कम होने के बाद आने की बात कहकर उन्हें घर पर ही रोक दिया गया है। यात्री नवल पासवान,अजय कुमार,दीपेंद्र महतो आदि ने बताया कि स्लीपर अथवा एसी का टिकट नहीं मिलने पर अनेकों यात्री स्पेशल ट्रेनों से अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों में यही गड़बड़ी है कि यह ट्रेन लेट चल रही है। नहीं तो बाकी सब ठीक है। नरकटियागंज जंक्शन होकर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। सीतामढ़ी से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। दो तीन दिनों के बाद स्पेशल ट्रेनों में भीड़ कम हो जाएगी। इसी वजह से गांव के लोगों को तीन चार दिन बाद आने के लिए कहा गया है।

दो बजे तक 3185 यात्रियों ने किया सफर

छठ के बाद शनिवार को 3185 यात्रियों विभिन्न ट्रेनों में दोपहर तक यात्रा किया जिससे आज रेलवे को तीन लाख रुपए का राजस्व टिकट से प्राप्त हुआ। वहीं रिजर्वेशन काउंटर से रेलवे को लगभग ढाई लाख रुपये की आय हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें