गरीब कन्याओं दस साल से सामुहिक विवाह कराते रहना एक सुखद कीर्तिमान
Poor girls have a happy marriage for ten years
हरिवाटिका के शिव मंदिर परिसर में शनिवार की रात आयोजित 15 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह की मुख्य अतिथि नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया रहीं। आयोजन समिति की ओर से मोमेंटो व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक महत्व के इतने बड़े आयोजन में दहेजमुक्त सामुहिक विवाह करने वाली हरिवाटिका शिव मंदिर विवाह सेवा समिति द्वारा मुझे आमंत्रित करने को मैं अपने लिये सौभाग्य व सुखद संयोग मानती हूं। गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह का सिलसिला दस साल से जारी रहना एक सुखद कीर्तिमान है। इसके लिये समिति के सामुहिक प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही होगी। समारोह में शामिल हजारों व विशेष कर महिलाओं की भीड़ से सभापति ने कहा कि आप में से सैकड़ों ने अपनी शादी के समय अपने पिता-माता या अन्य अभिभावगण की पीड़ा को महसूस किया व करीब से देखा होगा। बावजूद इसके आप अपने बेटे की शादी को सौदेबाजी बनने से रोकने के लिये आगे नहीं आतीं। कई बार दहेज की लालच में बेमेल विवाह भी हो जाते हैं। हम महिलाओं को आज यहां से यह संकल्प लेकर ही जाना चाहिए कि हम अपने बेटों की शादी में दहेज की सौदेबाजी अब नहीं होने देंगे। क्योंकि ऐसी विवाह समितियों के हर साल लगे रहने के बावजूद विवाह योग्य हजारों कन्यायें आज अपने दुर्भाग्य व परिवार की विवशता के बीच अपने उद्धारक की आस में सिसक रहीं हैं। आप सब से मेरी करबद्ध प्रार्थना होगी कि अपनी जानकारी की विवाह योग्य लड़कियों की शादी में अपने प्रयासों का योगदान देकर पुण्य की भागी बनें। ताकि दहेजमुक्त विवाह एक सामाजिक आंदोलन बन सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।