Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Seizes 23 Liters of Illegal Alcohol in Valmikinagar Operation

23 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वाल्मीकिनगर में नौरंगिया पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत बेलहवा गांव में दो स्थानों पर 23 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त की। पुलिस ने दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक का नाम मुन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 21 Nov 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

वाल्मीकिनगर। विशेष छापेमारी अभियान के तहत नौरंगिया पुलिस ने एक ही गांव में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लगभग 23 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है। साथ ही दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। इस बाबत नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को विशेष छापेमारी अभियान के तहत गश्त पर निकले पीटीसी विकास कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, कि बेलहवा गांव में देसी चुलाई शराब का धंधेबाज किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उक्त गांव में छापेमारी की गई। जहां एक व्यक्ति जिसकी पहचान मुन्ना मुसहर के रूप में हुई है,के घर से लगभग 10.5 लीटर और दूसरा व्यक्ति वीरेंद्र मुसहर के घर से लगभग 13 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया गया। वहीं छापेमारी के दौरान दोनों धंधेबाज पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस बल के द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों धंधेबाजपर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या- 83/24 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें