10 लीटर देसी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
वाल्मीकिनगर में पुलिस ने चंपापुर से लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त की। यह कार्रवाई विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गई। पुलिस को देखकर एक बाइक सवार भाग गया, लेकिन उसकी बाइक से शराब बरामद की गई।...
वाल्मीकिनगर। विशेष छापेमारी अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की शाम चंपापुर से लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है। वहीं पुलिस को देख बाइक छोड़ कर धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो गया। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य मंत्री के संभावित आगमन को लेकर चंपापुर बाजार में वाहन जांच अभियान में निकले एस आई विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ वाहन जांच की जा रही थी तभी एक बाइक सवार पुलिस को देख कर बाइक घुमा कर भागने लगा। तभी पुलिस बल दौड़ कर उसका पीछा किया। पीछा करते देख बाइक सवार बाइक को छोड़ कर घनी आबादी में घुस गया। बाइक की डिक्की से 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।