Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Seize 448 Liters of Foreign Liquor and Arrest Two Smugglers in Nautan

शराब के साथ तीन धंधेबाज धराए

नौतन पुलिस ने दियारा में छापेमारी कर 448 लीटर विदेशी शराब और एक पिकअप जब्त किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार, 47 कार्टन शराब बरामद की गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 21 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
शराब के साथ तीन धंधेबाज धराए

नौतन/बैरिया। नौतन पुलिस ने दियारा में छापेमारी कर रविवार की रात्रि पिकअप समेत शराब को जब्त किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 47 कार्टन में रखे 448 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं पिकअप चालक व एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें मुफस्सिल थाना के बरवत परसाईन के मुन्ना कुमार व अवधेश कुमार शामिल है। एक बाइक को भी जब्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार रविवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा से पिकअप पर भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर धंधेबाज बेतिया की तरफ़ निकलने वाले है। उसके बाद एलटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दियारा में छापेमारी के लिए भेजी गयी। वहां पिकअप के संग चालक व एक धंधेबाज को पकड़ लिया गया। पिकअप की तलाशी में पुलिस को एटपीएम गोल्ड के 33 कार्टून, रायल स्टेग के 12 कार्टून और आफिसर च्वाइस के 2 कार्टून बरामद किया गया है। वहीं लक्ष्मीपुर व भेडिहरवा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर चार लीटर देशी चूलाई शराब के साथ भिखर मुखिया को गिरफ्तार किया गया । इधर बैरिया के चूड़ीहरवा टोला बगीचा से एक शराब कारोबारी को 15 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष लोकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज राजकुमार मलाही बलुआ के रहने वाले सेवा निवृत्त पुलिस पदाधिकारी का पुत्र है। इधर चनपटिया में शराब की होम डिलीवरी करने जा रहे एक धंधेबाज को 2.25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि छोटे साह (35) को गिरफ्तार किया गया है। अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम एएलटीएफ प्रभारी पप्पु कुमार यादव को एक युवक के द्वारा घूम-घूम कर शराब की होम डिलीवरी करने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित को शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से रॉयल स्टेग ब्रांड 375 एमएल की 6 पीस विदेशी शराब बरामद की गयी। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, पीएसआई प्रतिमा दुबे, रामाकांत कुमार, प्रदीप कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें