Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Seize 31 Bottles of Nepali Liquor and 150 Liters of Illegal Liquor in Sikta Arrest Three Smugglers

सिकटा में 31 बोतल नेपाली व 150 लीटर चुलाई शराब समेत तीन धंधेबाज धराये

सिकटा में पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 31 बोतल नेपाली शराब और 150 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति रामपुकार प्रसाद कुशवाहा, सोहन राम और हकीम राउत अहीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 12 Feb 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
सिकटा में 31 बोतल नेपाली व 150 लीटर चुलाई शराब समेत तीन धंधेबाज धराये

सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा थाने के बरदही व सिकटा गांव के नजदीक पुलिस ने अलग-अलग ने कार्रवाई कर बाइक पर लदे 31बोतल नेपाली शराब व 150 लीटर चुलाई शराब समेत तीन धंधेबाज को धर-दबोचा। धराये धंधेबाज की पहचान थाने के मरजदवा निवासी रामपुकार प्रसाद कुशवाहा(45) व महुअवा गांव के सोहन राम(65) के अलावे परसा (नेपाल) जिला लंगडी थाने के झलमहिया गांव निवासी नथू राउत अहीर के पुत्र हकीम राउत अहीर(53) के रूप में हुई है।अपर थानाध्यक्ष मधु कुमारी ने बताया कि एएसआई भीम यादव के नेतृत्व में गश्ती दल बरदही गांव स्थित छठिया घाट के नजदीक वाहन जांच कर रहे थे।इसी बीच बजाज विक्रांता बाइक पर दो सवार सिकटा की ओर से पहुंचे।वहां जांच करते पुलिस को देखकर पुन:पीछे मूड़कर भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से धंधेबाज रामपुकार प्रसाद कुशवाहा व सोहन राम को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पर जैकेट व कमर से 31पीस कस्तूरी निम्बू फ्रेस नेपाली शराब जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई में एएसआई भुपेन्द्र राम के नेतृत्व में गश्ती दल ने सिकटा गांव के पूरब अट्ठाइस लाखा पुल के पास से 150 लीटर नेपाली देशी चुलाई शराब पकड़ा गया। पुलिस की वाहन देखकर सभी धंधेबाज शराब फेंक कर भाग लगे थे। पुलिस ने खदेड़कर धंधेबाज हकीम राउत अहीर को पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें