Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Seize 20 Kg Marijuana Near Indo-Nepal Border

पचरौता से गांजा जब्त, तस्कर भागा

इंडो-नेपाल बॉर्डर के निकट पचरौता जंगल से 20 किलो गांजा जब्त किया गया है। भंगहा पुलिस और पचरौता एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से गांजा लेकर आ रहा था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 9 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

मैनाटाड़/इनरवा। इंडो- नेपाल बॉर्डर से सटे पचरौता जंगल के पास से गांजा जब्त किया गया है। गांजा जब्ती की कारवाई भंगहा पुलिस और पचरौता एसएसबी के द्वारा की गयी है। डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की नेपाल से गांजा की खेप आने वाली है। सूचना उपरांत भंगहा थाना के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार को कारवाई के लिए निर्देशित किया गया। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष ने पचरौता एसएसबी को सूचित कर संयुक्त टीम गठित कर नाका लगा दिया। कार्रवाई के दौरान रविवार की रात करीब दस बजे देखा गया की पिलर संख्या- 429/3 के पास पचरौता जंगल से एक व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर नेपाल से आ रहा है। संदिग्ध व्यक्ति को ललकारने पर वह अपने साथ लिये हुए बंडल को लेकर सामान लेकर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा। वही फेंके गये बंडल की जब जांच की गयी तो वाटरप्रूफ पैकेट में 20 किलो गांजा मिला। जब्त गांजा को थाने पर लाया गया। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत आठ लाख रुपये आंकी गयी है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें