शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
जगदीशपुर में पुलिस ने पैक्स चुनाव को लेकर सघन छापेमारी की। इस दौरान सौ बोतल विदेशी शराब और भारी मात्रा में देसी चुलाई शराब के साथ दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की हैं।...
जगदीशपुर। पुलिस ने नौतन मे मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर क्षेत्र सघन छापेमारी व वाहन जांच अभियान चला रही है। ताकि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सक। इस दौरान पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी व वाहन जांच के दौरान सौ बोतल विदेशी शराब व भारी मात्रा मे देसी चुलाई शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस अभियान मे पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि जगदीशपुर मंगलपुर रोड मे झाखरा के समीप से नौतन खापटोला के तबारक मियां को एक सौ बोतल शराब के साथ व झाखरा बसवरिया मे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान बृजेश सहनी को पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस धंधे मे प्रयुक्त दो बाइक को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।साथ ही उनके निशानदेही पर इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।